दर्पण भी टूट्ना सीखा
मेरे हृदय की दरारोंसे ।
खुशीयोंको कहां छिपाऊं ?
कलियोंमे या सुमनोंमे
आंसूओंको कहां छिपाऊ ?
सरिता में या झरनोंमे
झरनोंने भी झरना सीखा
मेरे नयनोंकी आसूओंसे ॥
दोस्तोंका क्या बयां करूं
वह तो बिछडे साथी हुए
जब देते दर्द शूलसा
फ़ूल पाकर भी बेईमान हुए
फ़ूलोंने भी हसना सीखा
मेरे जीवन बहारोंसे ॥
यहां कोई किसीका सगा नही
मेरे हृदय की दरारोंसे ।
खुशीयोंको कहां छिपाऊं ?
कलियोंमे या सुमनोंमे
आंसूओंको कहां छिपाऊ ?
सरिता में या झरनोंमे
झरनोंने भी झरना सीखा
मेरे नयनोंकी आसूओंसे ॥
दोस्तोंका क्या बयां करूं
वह तो बिछडे साथी हुए
जब देते दर्द शूलसा
फ़ूल पाकर भी बेईमान हुए
फ़ूलोंने भी हसना सीखा
मेरे जीवन बहारोंसे ॥
यहां कोई किसीका सगा नही

0 comments:
Post a Comment